
कुलदेवता श्री बलभद्र (बलराम जी) की पूजा पद्धति और पटल गर्ग संहिता
श्री बलभद्र (बलराम जी), भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई और अनंत शक्ति के स्वरूप, कलवार समाज के प्रमुख कुलदेवता माने जाते हैं। यह पूजा पद्धति बलराम जी के प्रति श्रद्धा और भक्ति का अनूठा रूप है, जो उनके भक्तों की सभी इच्छाओं को पूर्ण करती है।